टोंक/जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को टोंक जिले में सरपंच एवं उसके दलाल को एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की टोंक इकाई को शिकायत की कि उसकी फर्म मैसर्स बालाजी ट्रेडर्स द्वारा मालपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सीतारामपुरा में वर्ष 2022-23 में मैटेरियल सप्लाई के कार्यों के लंबित बिलों एवं टीडीएस, जीएसटी के रिफण्ड बिलों को पास करने तथा पूर्व में पास किए गए बिलों के कमीशन के रुप में सरपंच प्रदीप शर्मा दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे है।
इस पर एसीबी जयपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह के सपुरविजन में एसीबी टोंक इकाई ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद की गई ट्रेप कार्यवाही में सरपंच प्रदीप शर्मा और उसके दलाल रामनरेश सैनी को परिवादी से एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरापियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी की जा रही है।