चित्तौड़गढ़ में सरपंच एवं पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को सरपंच और सचिव को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि परिवादी ठेकेदार ने ब्यूरो की चित्तौड़गढ़ इकाई में शिकायत की थी कि चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सहनवा में उसने निर्माण कार्य किया है, जिसके बकाया सात लाख 46 हजार रुपये के बिल पास करने की एवज में सरपंच भैरुलाल सुथार और ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) दीपक चतुर्वेदी 70 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर सरपंच भैरूलाल और सचिव दीपक चतुर्वेदी को सुबह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बाहर ठेकेदार से 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।