सतीश पूनियां ने ओमप्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि

सिरसा/जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रभारी डा सतीश पूनियां ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

डा पूनियां ने रविवार को हरियाणा में सिरसा के तेजा खेड़ा पहुंचकर श्री चौटाला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला गरीब, किसान और मजदूर की बुलंद आवाज थे और उन्होंने समाज एवं राजनीति में चौधरी देवीलाल की विरासत को बखूबी आगे बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का गत 20 दिसंबर को निधन हो गया था।