उदयपुर में 10000 रुपए की रिश्वत लेता सविना थाने का सिपाही अरेस्ट

उदयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उदयपुर में एक पुलिस के सिपाही को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को बताया कि परिवादी ने उदयपुर में ब्यूरो की इकाई में शिकायत की कि अवैध शराब के मामले में पकड़ी गई उसकी बस को छुड़वाने सम्बन्धी फार्म भरकर आबकारी विभाग को भेजने की एवज में सविना पुलिस थाने में कांस्टेबल मुकेश कुमार चौधरी 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर मुकेश कुमार को परिवादी से 10 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। उसके आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।