अजमेर। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की 193वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर माली सैनी समाज समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं ने विभिन्न आयोजन के जरिए उन्हें याद किय तथा पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्य आयोजन अजमेर क्लब स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर आयोजित किया गया। सर्किल पर बने स्मारक की फूल मालाओं से आकर्षक सजावट की गई। माली समाज के लोगों ने जरूरतम्रंंद बच्चों को शैक्षणिक समाग्री वितरित की।
माली सेना के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हेमराज खारोलिया के नेतृत्व में सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माला पहनाई। खारोलिया ने बताया की महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले को शिक्षित किया, गांव गांव स्कूल खोलकर दलित उत्थान के काम किए। उन्हीं के बताए मार्ग पर हम चल रहे हैं।
इस अवसर पर माली सेना महिला जिला अध्यक्ष किरण ढलवाल व शहर अध्यक्ष बबिता चौहान ने जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को कॉपी, पेन, पेंसिल सहित अन्य अध्यापन सामग्री भेंट की। इस मौके पर प्रदीप चौहान, शहर अध्यक्ष रवि महावार, राजेंद्र टाक, दिलीप कृष्णा टाक, गणेश टाक, नीरज भाटी, रवि दगदी, रवि कच्छावा, राजेश चौहान, तरुण जादम, राहुल भाटी, हेमेंद्र सिगोदिया समेत कई गणमाज्यजन उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री गहलोत ने फुले को अर्पित की पुष्पांजलि
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने आज ब्यावर जिले में सतपुलिया में महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। गहलोत मंत्री बनने के बाद पहली बार आज अपने गृह क्षेत्र जैतारण जाने से पहले अजमेर और ब्यावर जिले की सीमाओं के क्षेत्रों में पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मंत्री बनने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत, नगर परिषद सभापति नरेश कनौजिया तथा पूर्व सभापति बबीता चौहान ने उनकी अगवानी की। इससे पहले पिपलाज टोल नाके पर भी गहलोत का स्वागत किया गया। जैतारण जाने से पहले सैंदड़ा स्थित रावत के कार्यालय भी गए और स्नेह मिलन में भाग लिया।
पुष्कर में धूमधाम से मनाई सावित्री बाई फुले की 193वीं जयंती