रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए खोला

सवाईमाधोपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर वन विभाग की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पिछले आठ दिनों से बंद किये गए त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को कुछ शर्तों के साथ शुक्रवार को खोल दिया गया।

पिछले दिनों सात वर्षीय बालक कार्तिक सुमन की बाघ के हमले में मौत हो जाने के बाद वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को बंंद कर दिया गया था।

खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, वन विभाग के सीसीएफ अनूप के आर और डीएफओ रामानंद भाकर ने आज गणेश धाम एवं अमराई वन क्षेत्र पहुंचकर स्थिति का जायजा। इस अवसर पर विधायक गोठवाल ने मीडिया को बताया कि सरकार रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। वन विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पैदल यात्री, दुपहिया वाहनों पर रोक लगाई गई है।

वन विभाग की ओर से गणेश धाम से रणथम्भौर दुर्ग तक 30 टैक्सी लगाई गई है एवं शेरपुर हैलीपेड पर एक पार्किंग बनाई गई है। जिसमें सवाई माधोपुर से बाहर से आने वाले पर्यटक अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। जिसके बाद वह टैक्सी से त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों को जा सकेगे। वन विभाग की ओर से त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग के आसपास से झाड़ियों की भी सफाई की गई है। जिससे बाघ, बाघिन दूर से नजर आ सके।

सवाई माधोपुर जिले के अलावा अन्य जिलों के प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर सीसीएफ अनूप के आर ने बताया कि सवाई माधोपुर के लोग टाइगर बिहेवियर को जानते हैं जबकि दूसरे जिलों से आने वाले श्रद्धालु बीच में रूक कर सेल्फी लेने लगते हैं जिससे खतरा बढ़ जाता है। ऐसे अन्य जिलों के श्रद्धालुओं के लिए ट्रैक्सी की व्यवस्था की गई है।