कोच्चि की महिला के फेफड़े में फंसा नाक में पहनने वाले आभूषण का पेंच निकाला

कोच्चि। केरल में कोच्चि के मुंडमवेली की एक 44 वर्षीय महिला के फेफड़ों में फंसा नाक में पहनने वाले आभूषण का पेंच चिकित्सकों ने निकाल दिया है।

महिला बुखार और खांसी से लगातार पीड़ित थी, जिसके बाद उसने कोच्चि के एक निजी अस्पताल में दिखाया। अस्पताल में जांच के बाद उसकी छाती के एक्स-रे के दौरान पता चला कि महिला के फेफड़ों पेंच फंसा हुआ है।

छाती के एक्स-रे से पता चला कि चार साल पहले टूटा हुआ पेंच उसके दाहिने निचले फेफड़े के बेसल खंड में फंस गया था। जांच के बाद में महिला को विशेष देखभाल के लिये अमृता अस्पताल में रेफर किया गया।

अमृता हॉस्पिटल में रेस्पिरेटरी मेडिसिन की प्रमुख डॉ. अस्मिता मेहता के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम ने सर्जरी की आवश्यकता को टालते हुए फाइब्रोटिक ब्रोंकोस्कोपी का उपयोग करके पेंच को सफलतापूर्वक हटा दिया। दो दिन की निगरानी के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।