महाकुंभ में लगी आग एसडीआरएफ ने बुझाई, अचेत राजस्थानी महिला रेस्क्यू

प्रयागराज/महाकुंभ/देहरादून। देश भर में अपनी अलग पहचान रखने वाले उत्तराखंड पुलिस के राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया। यहां सेक्टर 9 में बने एक रसोईघर में लगी लगी आग को बुझाने में सहयोग किया। साथ ही, गंगा तट पर अचेत हुई एक महिला को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

एसडीआरएफ प्रवक्ता के अनुसार आज प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर-9 स्थित एक रसोईघर के टेंट में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। घटना स्थल पर अधिक मात्रा में धुआं उठता देख वहां तैनात एसडीआरएफ उत्तराखंड की टीम तुरंत सक्रिय हुई और फायर सर्विस के साथ समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टीम की तत्परता के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

राजस्थान निवासी महिला अचेत

उन्होंने बताया कि इसी दौरान, स्नान घाट पर गंगा स्नान करते समय राजस्थान निवासी 28 वर्षीय महिला श्रद्धालु नीतू हाइपोथर्मिया के कारण अचेत हो गईं। महिला की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ टीम ने बिना समय गंवाए, महिला को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला और मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया। त्वरित चिकित्सा सहायता के कारण महिला की स्थिति में शीघ्र सुधार हुआ। इसके उपरांत महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द किया।