भरतपुर। राजस्थान में कोटपूतली के कितरपुरा में बोरवेल में गिरी तीन वर्ष की बालिका चेतना की जान बचाने के लिए चल रहे बचाव अभियान में शामिल होने के लिए भरतपुर से राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल (एसडीआरएफ) ने मंगलवार को कितरपुरा पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को 150 फुट गहरे बोरवेल में गिर कर पाइप में फंसी बालिका को सुरक्षित बाहर निकालने के राहत अभियान में भरतपुर की एसडीआरएफ के 10 सदस्यीय दल में पांच विशेषज्ञ कॉन्स्टेबल महावीर, महेश, बलवीर, प्रवीण, जयप्रकाश ऐसे हैं, जो बोरवेल बचाव अभियान के विशेषज्ञ हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भरतपुर एसडीआरएफ के दल ने अपना एक देसी जुगाड़ यंत्र तैयार किया है। पहले उससे बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी, अगर उसमें सफलता नहीं मिली तो बोरवेल से करीब पांच फुट की दूरी पर दूसरा गड्ढा खोदा जाएगा।