5 दिसंबर को निकलेगी समुद्री किसान एवं श्रमिक सम्मान यात्रा

कच्छ। श्री कच्छ जनरल मजदूर संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्रा और मत्स्य अनुभाग के अध्यक्ष तालिम हुसैन अभामिया के संयोजन में रविवार को मछुआरों के आवास स्थल को हटाए जाने की कांडला पोर्ट प्रशासन की कार्रवाई के प्रति विरोध जताते हुए बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि 5 सितंबर को कांडला बंदरगाह द्वारा कांडला बन्ना समेत अन्य क्षेत्रों से समुद्र किसान मजदूरों की झोंपडियां कांडला पोर्ट प्रशासन ने जबरन हटा दीं। इस बारे बंदगाह प्रशासन ने मछुआरा मजदूरों के नेताओं को बिना किसी पुनर्वास योजना के गुमराह किया। कभी जीआईडीसी तो कभी खारी रोहर तो कभी अलग अलग स्थानों पर काम चलाउ व्यवस्थाएं की जाती हैं। मछुआरों के पुनर्वास को लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों से पता चला है कि टूना पोर्ट डीपीडब्ल्यू में रहने वाले मछुआरों और मजदूरों को वहां से हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

इस हालात को लेकर आगामी 5 दिसंबर को समुद्री किसान एवं श्रमिक सम्मान यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कांडला रविवारी मार्केट से टूना डीपी वर्ल्ड पोर्ट तक बाइक रैली निकाली जाएगी। इसी तरह बैठक में आगामी 5 फरवरी को सागर किसान एवं श्रमिक सम्मान व सांस्कृतिक समारोह आयोजित करने समेत विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।