अजमेर। नाॅन प्रैक्टिसिंग एलाउंस की मांग को लेकर राजस्थान में पशु चिकित्सकों के आंदोलन अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश के रूप में दूसरे दिन भी बरकरार रहा। पशु-चिकित्सकों ने आज भी सम्पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया।
पशुपालन विभाग के सभी कार्यालय वीरान पड़े रहे और पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से ठप्प रहीं। पशु चिकित्सा सेवाएं न मिलने से पशुपालक, पशु प्रेमी परेशान रहे। अजमेर में विभागीय कार्यालय में चिकित्सकों ने नारेबाजी कर विरोध जताया।
राजस्थान पशु-चिकित्सक संघ अजमेर के महासचिव डॉ आलोक खरे ने अवगत कराया कि शास्त्री नगर स्थित परिसर में अजमेर जिले के सभी पशु चिकित्सकों ने धरना दिया और प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को शहीद स्मारक जयपुर में पशु चिकित्सकों की नाॅन प्रैक्टिसिंग एलाउंस की मांग के क्रम में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलों की सभी गौशाला समिति/संघों एवं पदाधिकारी भी धरने में शामिल होंगे। कामधेनु बीमा योजना गारंटी कार्ड धारक, लंपी में मृत गोवंश के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त, स्थानीय दुग्ध उत्पादन समिति, प्रगतिशील पशुपालक धरने में शामिल होंगे।