अजमेर। राजस्थान सॉकर फुटसल संघ के तत्वावधान में शिवा स्पोर्ट्स एकेडमी मुरलीपुरा जयपुर में दिनांक 11 से 12 मई 2024 तक बालक-बालिका आयु 13, 15, 17 वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
अजमेर जिला सॉकर फुटसल संघ सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अजमेर टीम के भाग लेने हेतु दिनांक 27 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे से डीपीएस स्कूल तबीजी, दौराई में अजमेर टीम के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
अजमेर टीम ट्रायल कोऑर्डिनेटर जतिन चौहान ने बताया कि ट्रायल के समय खिलाड़ियों को अपने साथ ओरिजिनल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना है।