अजमेर। सनातन धर्म रक्षा संघ राजस्थान व इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स समिति अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार शाम वैशाली नगर स्थित तपस्वी भवन में विश्व संगीत दिवस पर विभिन्न संस्थाओं के प्रबुद्ध जनों की मौजूदगी संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ लाल थदानी ने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साध्वी अनादि सरस्वती रहीं। अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने की। संगोष्ठी में अजमेर के प्रसिद्ध स्वर्गीय कलाकार हनीफ मोहम्मद को मरणोपरांत संगीत शिरोमणि उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त संगीतज्ञ कलाकार एडवोकेट हेमंत शर्मा और कुंज बिहारी लाल को भी सम्मानित किया गया।
विश्व योग दिवस पर डॉ रामनिवास शर्मा, योगाचार्य बाबूलाल उदावत ने योग और डॉ लाल थदानी ने गाना गाओ रोग बचाओ पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में डॉ सतीश शर्मा, सोमरत्न आर्य, गणेश चौधरी की उपस्थिति में विभिन्न संगीत से जुड़े संगठन व योग से जुड़े हुए संगठन के सदस्यों ने शिरकत की।