अजमेर। सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 725वीं जयंती भैरव धाम राजगढ़ पर जोया परिवार के तत्वावधान में मनाई गई। झुंझार जी महाराज के मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद शोभा यात्रा रेगरान मोहल्ला, राजगढ़ सदर बाजार होते हुए तेजाजी महाराज के मंदिर पहुंची। रेगरान मोहल्ले में शिवजी मंदिर पर झंडा चढ़ाया गया।
सेन समाज राजगढ़, चंपालाल महाराज व विजय सिंह गौड के नेतृत्व में वीर तेजाजी महाराज के झंडा चढ़ाया गया। शोभायात्रा में सेन समाज के लोगों ने नाचगाकर आनंद लिया। शोभायात्रा का समापन सेन जी महाराज के मंदिर भैरव धाम राजगढ़ पर किया गया।
जोया परिवार राजगढ़ के सभी सदस्यों, चंपालाल महाराज एवं विजय सिंह गौड़ के नेतृत्व में संत शिरोमणि सेन जी महाराज को और बाबा भैरव के भी झंडा चढ़ाया गया। सेन समाज के लोगों ने प्रसादी भी गृहण की।
कार्यक्रम के दौरान कैलाश सेन, ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, कैलाश सेन, महावीर प्रसाद, विष्णुलाल, अशोककुमार, श्यामलाल, ताराचंद, रतनलाल, राकेश, राजेश, ओमप्रकाश, कालूराम, धर्मेंद्र, जितेंद्र, सुरेंद्र, गोविंदराम, अविनाश, मनोज, सुनील, मुकेश, राहुल, कपिल, यश, मिलन, भव्य, वेदांश, विशाल, राजकुमार, मनीष, शुभम, दीपक, सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।