बूंदी के नैनवा SDM कार्यालय में वरिष्ठ सहायक (रीडर) एवं उसका दलाल 50000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

बूंदी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बूंदी जिले के उपखण्ड कार्यालय नैनवा में वरिष्ठ सहायक (रीडर) मारूति नन्दन एवं उसके दलाल लक्ष्मीकांत को गुरुवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी टोंक को एक शिकायत मिली कि आरोपी द्वारा परिवादी के उपखण्ड कार्यालय नैनवा में लम्बित वाद में स्टे आदेश कराने की एवज में 50 हजार रूपए रिश्वत मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की टोंक टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी मारूति नन्दन निवासी रविन्द्र कॉलोनी नैनवा पुलिस थाना नैनवा हाल वरिष्ठ सहायक (रीडर) कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नैनवा जिला बूंदी के लिए सह आरोपी लक्ष्मीकांत निवासी वार्ड संख्या चार नैनवा, खारा कुआ पुलिस थाना नैनवा हाल सफाईकर्मी कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नैनवा जिला बूंदी को 50 हजार रूपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।