अजमेर। रेलवे अजमेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 27 फरवरी को रेलवे अधिकारी क्लब जगतपुरा जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह में चौधरी को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महाप्रबंधक प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। चौधरी को उनके द्वारा वाणिज्य विभाग में अपने पद के अधीन की गई उत्कृष्ट सेवाओं विशेष रूप से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर रहते हुए रेल राजस्व बढ़ाने में किए गए योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। चौधरी ने लक्ष्यों के अनुसार उपलब्धि सुनिश्चित की गई। जिससे आय मापदंडों में स्पष्ट सुधार हुआ।
वित्तीय वर्ष के दौरान अब तक की सबसे अधिक यात्री, अन्य कोचिंग आय, तथा कुल आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। विविध आय भी पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक रही। विशेष प्रयासों के फलस्वरुप न केवल लक्ष्य को प्राप्त किया बल्कि पिछली उच्चतम आय को भी पार किया।