देहरादून। उत्तराखंड स्थित गंगोत्री धाम के दर्शन कर वापस लौटते समय गुजरात से आए तीर्थयात्रियों का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसके कारण सात तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कई घायल हो गए। सभी मृतक गुजरात के भावनगर जिले के निवासी थे।
उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी डीएस पटवाल और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के विनीत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक वाहन बस संख्या यूके 07 पीए 8585 (जिसमें गुजरात के यात्री सवार थे) अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
इस घटना की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद के नेतृत्व में पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बस में सवार कुल 35 लोगों में से 28 लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया। उन्होंने बताया कि यह बस भावनगर (गुजरात) के श्री ट्रैवल कंपनी के प्रबंधक अश्विनी एल जॉनी के नेतृत्व में श्रद्वालुओं को लेकर गंगोत्री धाम से वापस आ रही थी।
मृतकों की पहचान गणपत मेहता (61), करण भाटी (29), राजेश भाई (40), गीगा भाई (40), मीना कमलेश्वर उपाध्याय (52), जोशी अनिरुद्ध भाई, रक्षा जी मेहता (57) के तौर पर हुयी है। इस घटना में घायल तीर्थयात्रियों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।