जयपुर। सेवा भारती समिति राजस्थान की ओर से शनिवार को सहकार मार्ग स्थित सेवा सदन में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।
सेवा भारती की प्रांत अध्यक्ष सुमन बंसल, प्रांत मंत्री गिरधारी लाल शर्मा, सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष नागरमल सहित गणमान्य वक्ताओं ने संबोधित किया। पंडित उमेश व्यास के सान्निध्य में ढप, चंग की थाप पर मोरी चुनरी में लग गयो दाग री एसो चटक रंग डाल्ययो…, नैना नीचा कर ले…होली खेले रघुवीरा अवध में… जैसे फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुति दी।
उपस्थित सैकड़ों लोगों ने फूलों और गुलाल से होली खेली। ऑर्गन पर देवेश शर्मा, नगाड़ा पर रामावतार राणा, ढोल पर गोविंद राणा, मंजीरा पर पंकज शर्मा ने संगत की। कार्यक्रम का शुभारंभ राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सेवा भारती समिति जयपुर महानगर प्रचार मंत्री ऋतु चतुर्वेदी ने बताया कि इससे पूर्व सेवा भारती की ओर से 16 मई को अंबावाडी के आदर्श विद्या मंदिर में सर्व समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर 51 जोड़ों का विवाह करवाने का निर्णय लिया गया।