मुंबई पुलिस ने शाहरुख को धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति से पूछताछ की

रायपुर। फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति से यहां पूछताछ की है।

मुंबई की बांद्रा पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो यह फोन नम्बर छत्तीसगढ़ के रायपुर का निकला। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश देकर फैजान खान को ढूंढ निकाला है। पुलिस ने उससे लगभग दो घंटे पूछताछ की। फैजान खान पेशे से एडवोकेट है।

इस दौरान फैजान ने बताया कि दो नवंबर को उसका फोन गुम हो गया था जिसकी शिकायत मैंने खम्हारडीह पुलिस स्टेशन (रायपुर) में दे रखी है। मेरे घर पर स्थानीय पुलिस के साथ मुंबई से दो पुलिसकर्मी आए थे। उन्होंने मुझसे शाहरुख खान के धमकी मामले में करीब दो घंटे पूछताछ की। उन्होंने मुझसे कहा कि आपके मोबाइल से शाहरुख खान को धमकी दी गई है और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि रुपए नहीं दिए तो जान से मार देंगे।

उन्होंने बताया कि मैंने पुलिसकर्मियों को बताया कि मेरा फोन दो नवंबर को गुम हो गया था। मैं जिला कोर्ट में हूं। पांच नवंबर को मैं कोर्ट में था, जिस किसने मेरा फोन एक्सेस किया है उसे ट्रेस कीजिए। मुंबई पुलिस ने मुझे नोटिस दे दिया है और 14 तारीख को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है। मैं मुंबई जाऊंगा। मैंने उनके साथ पूरा सहयोग किया है।

उन्होंने मुझसे पूछा था कि उस वक्त आप कहा था, मैंने उनको बताया कि मैं एसपी ऑफिस में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिसकर्मी जब घर आए थे तब मुझे मामले की जानकारी हुई। मैं पहले भी मुंबई में रह चुका हूं। मैं एडवोकेट हूं और वहां पर भी एडवोकेट का काम करता था।