शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना रोजा क्षेत्र में एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी है। बच्चों की हत्य कर पिता ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस में शवों को कब्ज में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को घटना की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना रोजा क्षेत्र के गांव मानपुर चचरी के रहने वाला राजीव कुमार (36) ने अपने घर में ही बुधवार रात अपने चार बच्चे स्मृति (13) कीर्ति (9) प्रगति (7) तथा ऋषभ (5) की पहले धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी, जिसमें तीन बेटी और एक बेटा है।बच्चों की हत्या करने के बात बाद घर के दूसरे कमरे में जाकर खुद भी फांसी लगा आत्म हत्या कर ली।
द्विवेदी ने घटनास्थल से मृतक बच्चों के बाबा पृथ्वीराज से पूछताछ कर बताया कि आज सुबह जब राजीव कुमार के घर का दरवाजा नहीं खुला तो उसके पिता पृथ्वीराज छत पर चढ़कर जीने के रास्ते से घर के अंदर गए ।तब उन्हें घटना की जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मृतक राजीव के पिता के पिता पृथ्वी राज ने बताया कि राजीव का एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया था जिससे उसके सिर में काफी चोट आई थी जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। इसी के चलते वह अक्सर आक्रोशित हो जाता था और बुधवार को राजीव की पत्नी भी अपने मायके चली गई थी कारण पूछने पर मृतक के पिता ने बताया कि वह अलग घर में रहते हैं क्यों गई थी यह जानकारी नहीं है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक राजीव ने बुधवार रात धारदार हथियार जिससे अपने चार मासूम तीन बेटी एक बेटा एक गला रेत हत्या की उससे पहले उसने रेती से धार भी लगाई थी पुलिस ने रेती तथा धारदार हथियार को घटना स्थल से बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।