ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के पांच व्यस्ततम पेट्रोल पंप पर नए साल के दूसरे दिन गुरुवार को पांच महिलाओं ने शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर का काम संभाल लिया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में यहां कम्पू ईदगाह स्थित सुविधा पेट्रोल पंप पर मीना जाटव को शक्ति दीदी की जैकेट पहनाई। इसके साथ ही मीना ने फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में वाहनों में ईंधन भरने का काम शुरू कर दिया।
महिला सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में ग्वालियर जिले में शक्ति दीदी के नाम से जिला प्रशासन की ओर से यह प्रेरणादायी पहल की गई है। प्रथम चरण में जिन महिलाओं को शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल वर्कर के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया है, वे ऐसी महिलाएं हैं, जो अपनों द्वारा उपेक्षित हैं अथवा जिनके पति का असमय निधन हो चुका है।
खुशी की बात है कि पेट्रोल पंप संचालकों ने इस सराहनीय पहल में सहयोग करने का भरोसा दिलाया है और कहा है कि वे अपने पेट्रोल पंपों पर शक्ति दीदी के रूप में केवल एक ही महिला नहीं, अन्य जरूरतमंद महिलाओं को भी शक्ति दीदी बनाकर रोजगार देंगे। इस पहल के पहले चरण में शहर के चार अन्य पेट्रोल पंपों पर भी गुरुवार को शक्ति दीदी के रूप में अलग-अलग महिलाओं ने फ्यूल डिलेवरी वर्कर का मोर्चा संभाला।