शेखावाटी साहित्य संगम 2024 के पोस्टर का विमोचन

सीकर/जयपुर। शेखावाटी साहित्य संगम 2024 के पोस्टर विमोचन की श्रृंखला में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार राय एवं रजिस्ट्रार राकेश कुमार गुप्ता की मौजूदगी में पोस्टर विमोचन किया गया।

इस मौके पर शेखावाटी साहित्य संगम के मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा अभिमन्यु सिंह राठौड़ डॉ अशोक महला व मनोज उपस्थित रहे। इसी श्रृंखला में गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कटराथल में भी पोस्टर विमोचन कार्यक्रम रखा गया जिसमें राजकीय राजकीय कला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सवाई सिंह धायल व स्टाफ के सदस्यों तथा महाविद्यालय के छात्रों की उपस्थिति में पोस्टर विमोचन हुआ।

शेखावाटी साहित्य संगम के मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा, उपस्थित रहे। पोस्टर विमोचन के समय मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा ने यह बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 2024 में भी होने जा रहे शेखावाटी साहित्य संगम का पांचवां संस्करण 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक रहेगा। इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में शेखावाटी क्षेत्र की अद्वितीय झलक देखने को मिलेगी।

प्रतिदिन अपनी संस्कृति, साहित्य व संविधान पर आधारित अनेक ज्ञानवर्धक सत्र चर्चाओं के साथ स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता, सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों के साथ शाम को कवि सम्मेलन, नृत्य और संगीत का शानदार माहौल देखने को मिलेगा।

मुख्य रूप से आने वाले वक्ता फिल्म आयाम से अभिनेता व निर्माता करणवीर बोहरा रहेंगे साथ ही रक्षा व महिला सशक्तीकरण पर एक सत्र तूलिका रानी का रहेगा जो वायुसेना से है। विभिन्न विषयों पर भी अनेक चर्चा सत्र होंगे। इन सत्रों के प्रमुख वक्ता पदमश्री देवेंद्र झाझडिया, नुसरत मेहंदी (हिंदी-उर्दू साहित्यकार), साहित्यकार प्रखर श्रीवास्तव (हे राम पुस्तक के लेखक), प्रख्यात विचारक एवं चिंतक सुनील आंबेकर है। राकेश डामोर का जनजातीय विषय पर भी एक सत्र रहेगा।

इसके साथ ही शाम के समय एक शाम विराट कवि सम्मेलन एवं एक शाम विश्वप्रसिद्ध कबीर कैफे बैंड तथा एक शाम लोक नाट्य रहने वाला है। इस संगम में 25 से अधिक प्रकाशकों की पच्चीस हजार से अधिक पुस्तकें भी बिक्री के लिए रहेगी। साहित्य सामाजिक व राष्ट्रीय विचारों से संबंधित होगा। बच्चों के लिए भी ज्ञान वर्धक साहित्य उपलब्ध रहेगा। शेखावाटी में आयोजित इस कार्यक्रम ने बहुत कम समय में बड़ी पहचान बनाई है। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 28 सितम्बर से जैन भवन बजाज रोड़ सीकर में आयोजित होगा।