अजमेर : कमलेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्रधारा में उमड़े शिवभक्त


अजमेर।
कमला नेहरू क्षय चिकित्सालय परिसर में स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में सावन सोमवार को सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया। विद्वान पंडितों ने रुद्री पाठ के बीच विधि-विधान के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराया गया। बतादें कि इस बार अधिमास होने से सावन में 8 सोमवार पड रहे हैं।

शिवभक्त किशन गुप्ता ने बताया कि बीते बीस साल से इस मंदिर में सावन मास में सहस्त्रधारा का आयोजन हो रहा है। इस बार भी भक्तों ने सहयोग कर परंपरा को बरकरार रखा। अपराहन में सहस्त्रधारा पश्चात महिला मंडली ने शिवभक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी। शाम को कमलेश्वर महादेव का मनोहारी श्रृंगार कर फूलों की नयनाभिराम झांकी सजाई गई। शाम ढलते ही झिलमिल रोशनी से मंदिर जगमगा उठा। बम बम की गूंज के जयकारों के बीच भोलेशंकर की महाआरती हुई।

मंदिर में दिनभर शिवभक्तों का आना बना रहा। ब्रहमपुरी, हाथीभाटा, शिवपुरी समेत शहर के विभिन्न स्थानों से शिवभक्तों ने सहस्त्रधारा में भाग लिया। कमलेश्वर महादेव मंदिर कमेटी की ओर से संपूर्ण आयोजन में महत्वपूर्ण प्रदान किया गया। महाआरती के बाद शिवभक्तों ने सामूहिक रूप से भोजन प्रसादी ग्रहण की।