राजस्थान में कैसे क्रियान्वित हो राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मंथन 15 को

जयपुर। शिवचरण माथुर सोशल पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (एससीएमएसपीआरआई) राष्ट्रीय शिक्षा नीति के राजस्थान में क्रियान्वयन को लेकर 15 मार्च को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करने जा रहा है। सेमिनार में मुख्य अतिथि राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और की-नोट स्पीकर पूर्व आईएएस व शिक्षाविद् प्रदीप बोरड़ होंगे। सेमिनार में राजस्थान सरकार के समसा कमिश्नर एम.एल. यादव और यूनिसेफ राजस्थान की चीफ इशाबेल बार्डेम विशिष्ट अतिथि होंगी।

इंस्टीट्यूट के निदेशक व सेमिनार के समन्वयक डॉ. मनीष तिवारी ने बताया कि राजस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कैसे क्रियान्वित किया जाए और इससे छात्रों का क्या लाभ होगा? इस पर तीन सत्रों में वक्ता अपने विचार रखेंगे और सुझाव भी देंगे। प्रथम सत्र में ‘शैक्षणिक संरचना का पुनर्गठन’, दूसरे सत्र में ‘बुनियादी शिक्षा और निपूर्ण भारत’ और तीसरे सत्र में ‘शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण और समसामयिक बनाने के लिए डिजिटल टूल्स का बेहतर उपयोग कैसे हो’ इस पर मंथन होगा।

डॉ. तिवारी ने बताया कि वक्ताओं में एसआईआरटी डायरेक्टर उदयपुर व आरएएस अधिकारी कविता पाठक, समसा के डिप्टी डायरेक्टर मानाराम जाखड़, उत्तराखंड सरकार के डिप्टी डायरेक्टर शैलेंद्र अमोली, राजस्थान प्रथम के मैनेजिंग ट्रस्टी कुलभूषण कोठारी, केशव विद्यापीठ के डॉ. अशोक सिडाना, यूनिसेफ की डॉ. अमृता सेन गुप्ता, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन तेलंगाना के स्टेट हेड एम.एस. राव, रीको की ओएसडी आभा बेनीवाल, प्रथम राजस्थान के रामकृष्ण व आशीष, एजुकेट गर्ल्स की नैना जोशी व ब्रजेश सिन्हा, संधान के चेयरमैन व पूर्व आईएएस राजेंद्र भानावत, अमरीकन इंडिया फाउंडेशन के एसडी शर्मा, इन-डीड फाउंडेशन के विक्रम राजोला, पीरामल फाउंडेशन फॉर एजुकेशनल लीडरशिप के घनश्याम सोनी और एडइंडिया फाउंडेशन के राजेश कुमार बतौर वक्ता शामिल होंगे। डॉ. तिवारी ने बताया कि सेमिनार का आयोजन संस्थान के झालाना इंस्टीट्यूशनल एरिया स्थित कार्यालय में होगा।