अप्रवासी भारतीय भामाशाहों व समाजसेवियों का भी योगदान
अजमेर। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति और सांई बाबा मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी, स्थानीय रामचन्द गुलाबानी, महेश तेजवानी व अन्य भामाशाहों के सहयोग से रविवार को श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह सम्पन्न हुआ।
नवदंपतियों को मिला संत महात्माओं का आशीर्वाद
आशीर्वाद समारोह में श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्कर के महन्त हनुमानराम ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि स्वामी हिरदाराम जी कहते थे कि तन, मन व धन से सेवा करने वालों सेवाधारियों के घर में सुख समृद्धि होती है। आशीर्वाद समारोह में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन ने कहा कि कन्यादान करना सर्वोंतम सेवा कार्य है और समाज में ऐसे आयोजन करने से रीति रिवाज की जानकारी नई पीढी को मिलती है। तुलसी किशनधाम के स्वामी ईसरदास, श्रीराम विश्वधाम के महन्त अर्जुनदास, निर्मलधाम के स्वामी आतमदास, प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के स्वामी रामप्रकाश, दादा नारायणदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, योगी गोरधननाथ के साथ संत महात्माओं, भामाशाहों और परिवार जन ने भी आशीर्वाद प्रदान किया।
देशभर के 10 युवक-युवती बंधे परिणय सूत्र में
समारोह सहसंयोजक हरी चन्दनानी ने बताया कि अजमेर के दिव्या शर्मा व भरत चेतनानी, खैरथल (अलवर) सिमरन रमानी व पिंकेश नागरानी, नसीराबाद, बालोतरा (बाड़मेर) प्रिती छबलानी व सुनील कुमार वाधवानी, लाजवंती वाधवानी व जीतू छबलानी, मोनिका ख्यानी व जय राजवानी, बाड़मेर लाजवंती वाधवानी व जीतृ छबलानी, जयपुर तरूणा कुमारी व मुकेश सोनी, पूजा सोनी व राजेश सोनी, केकड़ी (अजमेर) चांदनी कपूर खत्री व राहुल खत्री, झालावाड़ सुमेरपुर तुलसी खेमानी व विशाल बोधवानी, फालना (पाली) व नई दिल्ली आशा चेलानी व धीरज मोरवानी के जोडें परिणय सूत्र में बंधे।
विधि विधान से डिख का आयोजन
समारोह संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह अजयनगर स्थित सांई बाबा मंदिर में आयोजित किया गया, जिसमें 10 युवक-युवती विवाह सूत्र में बंधे। सिंध सारस्वत ब्राह्मण मंडल संस्थान के पदाधिकारीगण पं कन्हैया लाल तुलजराम शर्मा, पं कमल भारद्वाज कोडू राम शर्मा, पं श्याम सुन्दर नेणु राम शर्मा, पं विशाल घनश्याम शर्मा, पं ईं हरीश चंदरभान शर्मा की देखरेख में सामाजिक रस्मों के साथ मुख्य मंदिर में सांई बाबा की मूर्ति के समक्ष हॉल में विधि-विधान मंत्रोच्चार के साथ फेरे कराए गए। सभी रस्मों में आचार्य व पुरोहित राजू नत्थू राम शर्मा, संजय अशोक कुमार शर्मा, प्रकाश संजय शर्मा, निखिल कमल कुमार भारद्वाज, गोपाल अशोक कुमार शमार्, माहिल विशाल शर्मा का सहयोग रहा।
बारात का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत
बारात की निकासी बैंड- बाजा-शहनाई-ढोल के साथ सांई बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर गूजर वाड़ा, अजय नगर के मुख्य बाजार से 2 किलोमीटर घूम कर पुन: सांई बाबा मंदिर पहुंची। बारात का मार्ग में सामाजिक, धार्मिक, व्यवसायिक संगठनों व समाज बंधुओं ने स्वागत द्वार व बैनर लगाकर तथा पुष्पवर्षा से स्वागत किया। मंदिर के मध्यम द्वार पर समाज व कन्या पक्ष की ओर से भव्य अगवानी की गई।
अप्रवासी भारतीयों ने समारोह में लिया भाग
विदेशों से भी भामाशाह व अतिथि सम्मिलित हुए जिसमें सुरेश रामनानी निर्मला खानचंदानी, पुष्पा तेजवानी, अनिता परिवार सहित एक दर्जन अप्रवासी भारतीय विवाह में शामिल हुए। मेहमान देर रात्रि से आने शुरू हो गए। सर्दियों के मद्देनजर पूरा इंतजाम किया गया। सांई बाबा मंदिर, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम व राजश्री पैलेस में बाहर से आए 500 मेहमानों का आवास रखा गया। शहर के स्थानीय 1500 गणमान्य महानुभावों ने शिरकत की। दादा रामचंद्र गुलाबानी परिवार की तरफ से सभी आमंत्रित बारातियों, मेहमानों के लिए नाश्ता, दोपहर भोजन व हाई टी की स्पेशल व्यवस्था की गई।
35 संस्थाओं के 200 से अधिक सदस्यों का योगदान
अजमेर की 35 पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक जुट होकर कन्यादान समारोह में विभिन्न समितियों के जरिए सेवाएं दी। कन्यादान में बढ़-चढ़ कर भामाशाह ने सहयोग किया। नवदंपतियों को सोने-चांदी, सुख-सुविधा, वस्त्र, गृहस्थ व पूजन सामग्री के साथ समाज की ओर से 65 उपहार प्रदान किए गए।