विवाह के समय वर व वधु की पोशाकें व अन्य सामग्री वितरित

श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह
अजमेर। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति और सांई बाबा मंदिर अजमेर में श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 8 दिसम्बर को होगा।

राज्यभर से स्वामी कॉम्पलेक्स पर पधारे व वधु पक्ष के परिवारजनों से समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर विवाह के समय पहनने वाली पोशाक व अन्य सामग्री प्रदान की।

कोर कमेटी की पदाधिकारी दिशा किशनानी ने बताया कि समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। वैवाहिक जोड़ों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई है। शादी में पहनने वाले कन्या पक्ष को लहंगा, चुन्नी, ब्लाउज साथ ही नाप अनुसार सैंडिल, सुहाग का चूड़ा व वर पक्ष को जोधपुरी फुल सूट, शर्ट साईज अनुसार दर्जी से तैयार करके व जूते, मोजे इनर और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, सह संयोजक हरी चन्दनानी, ललित लौंगानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, राजेन्द्र जयसिंघानी, शंकर बदलानी, प्रेम केवलरमानी, आईजी भम्मानी, कुसुम आर्य, हरीश केवलरमानी, कोमल लालवानी, पूजा चेतवानी, बीना लालवानी, देवीदास साजनानी, नीतू मोटवानी, हेमा भूरानी सहित समिति व वर व वधु के परिवारजन उपस्थित थे।