तन-मन-धन से समाज बढ़ा रहा है अपने हाथ-खानचन्दानी
अजमेर। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सांई बाबा मंदिर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में व अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी, रामचन्द गुलाबानी, महेश तेजवानी व भामाशाहों के सहयोग से 8 दिसंबर को सांई बाबा मंदिर अजयनगर में श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह होगा।
संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि अब तक 11 जोड़ों ने पंजीयन कराया है। नव दुल्हा-दुल्हन व उनके परिवारों को कन्यादान समारोह के बताया गया। सोने की अंगूठी, कपड़ों, जूतों की नाप के साथ मेहमानों की लिस्ट व बाहर से आने वाले मेहमानों का आगमन व प्रस्थान तथा साधन की व्यवस्था, मेहमानों को आवश्यक सामग्री, रीति रिवाज आदि जानकारी से अवगत कराया गया।
संस्था के संरक्षक अप्रवासी भारतीय अमोलक खानचन्दानी ने कहा कि संत महात्माओें के आशीर्वाद व भामाशाहों के सहयोग से होने वाले इस सामूहिक समारोह में सभी ने यथा योग्य तन-मन-धन से सेवा का बीडा उठाया है जो सराहनीय है।
सिंधी लेडीज क्लब की दिशा किशनानी ने बताया कि समाज की महिलाएं इस कन्यादान समारोह में बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं। उपहार भेंट करने के साथ व्यवस्था खरीदारी की हो या कन्याओं की साज-सज्जा के लिए दो माह तक लगातार सहयोग करेंगी।
बैठक में कंवल प्रकाश किशनानी, महेश तेजवानी, हरी चन्दनानी, गिरधर तेजवानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दिशा प्रकाश किशनानी, शंकर बदलानी, दिनेश मूरजानी, ओम प्रकाश हीरांनदानी रमेश टिलवानी तुलसी सोनी, प्रेम केवलरामानी, ललित लोंगानी, डॉ भरत छबलानी, सुनील ख़ानसंदानी, प्रियंका किसनानी, कुसुम आर्य सहित वर व वधु के परिजन उपस्थित थे।
कन्यादान समारोह में समाज देगा 61 उपहार
कोर कमेटी के शंकर बदलानी ने बताया कि श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह में समाज इस नेक काम में स्वर्ण, रजत, सुख-सुविधा, वस्त्र, गृहस्थ व पूजन सामग्री, उपहार के रूप में देगा। जिनमे मंगलसूत्र मय पेंडल-सोना 3 ग्राम, कन्यादान की रिंग-सोना 3 ग्राम, डबल बेड मय गद्दे व तकिया, स्टील अलमारी, फ्रिज, टी.वी. एलईडी, वाशिंग मशीन वाल्टॉज, सिलाई मशीन पैरोवाली, कूलर, सूटकेस दो, पायल, बिछुआ चांदी के प्रति व्यक्ति, दूल्हे की ड्रेस: जोधपुरी सूट व शर्ट, शादी की लंहगा बेस दुल्हन के लिए, कुर्सिया 6 का सेट, डिनर सेट स्टील, दुल्हन की 5 ड्रेस प्रति, मिक्सर ग्राण्डेड, दुल्हन की आर्टिफिशन ज्वैलरी, दुल्हन पर्स और मेकअप सामान प्रति नग, चांदी जी गाय व तुलसी, कम्बल एक नग, गैस चूल्हा, कोठो, इलेक्ट्रिक प्रेस, छत का पंखा, ताजा फल की टोकरी, हैण्डग्राइंण्डर, टिफिन मिल्टन, वाटर केंपर, वॉच दूल्हा, वॉच दुल्हन, कुकर 3 लीटर, सूखा मेवा की ट्रे, दूल्हे की मां की ड्रेस, दूल्हे के पिता की ड्रेस, रूमाल, मुकट, छिपरी, काती, ढक की ड्रेस साड़ी, केसरोल सेट, स्टील मोरियो, स्टील की टंकी, सुरमेदानी, विज्णी, दबूस ऐं थाली, कटोरी, दुल्हे की दाढी का सामान प्रति नग, बेडशीट व तकिए कवर के साथ, चांदी के सिक्के, रात्रि का दुल्हन का सूट/गाउन, खीचा,पापड़, छुगा, मेगी, संयू, मिठाई 2 किलो, टावल सेट, दूल्हन की चुड़िया – सुहाग का चूडा, दुल्हे के जूते, दुल्हन के सेण्डल, फ्रिज बोतल, चोपर, गैस लाइटर, चाकू, पीलर सैट, भगवत गीता नारियल 1 मिसरी 1 संग आदि सामग्री दी जाएगी।