अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ पर शारदीय नवरात्रा महोत्सव के दौरान विशाल छठ मेला धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व मां कालिका के जयकारों के बीच भरा। महाआरती के साथ ही मेले का समापन हो गया।
चम्पालाल महाराज, ठा प्रेमसिंह गौड ने परिवार के साथ ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ किया। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव व मां काली के जयकारों से राजगढ़ धाम को गूंजा दिया। शोभायात्रा में हाथी-घोड़े ऊटों के साथ हजारों श्रद्धालु बाबा भैरव के जयघोष करते हुए राजगढ़ के मुख्य बाजार से होकर मां कालिका के मंदिर पहुंचे।
शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान प्रेम सिंह गौड के नेतृत्व में पांचू माली, मुकेश, तेजमल, रामदेव सिंह, कमल नागौरा, कुलदीप, सलीमगांव के गणमान्यों व श्रद्धालुओं ने चम्पालाल चम्पालाल महाराज का स्वागत सत्कार किया गया।
मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने बाबा भैरव, मां कालिका, धाम पर चल रही अखण्ड ज्योति के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए घण्टों तक कतारबद्ध रूप में इन्तजार करना पड़ा।
हजारों श्रद्धालु की भीड़ में बाबा भैरव व मां काली के साथ चम्पालाल महाराज के नाम के जयकारे गुंजायमान रहे। छठ मेले पर श्रद्धालुओं के साथ बस, कार, टेम्पो व दोपहिया का भी भारी सैलाब उमड़ा जिसके चलते धाम पर दो किलोमीटर दूर ही वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई।
छठ मेले के अवसर पर ग्राम राजगढ़ में चप्पे-चप्पे पर दुकानें शुक्रवार रात्रि से ही सजना शुरू हो गई थी। मेले में कई प्रकार की दुकानें लगी व श्रद्धालुओं ने इनका लुफ्त उठाया। धाम़ पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चम्पालाल महाराज ने छठ मेले के अवसर पर राजगढ़ धाम पर आए हजारों की तादाद में श्रद्धालुआ को भ्रूण हत्या को रोकने व बेटियों को पढ़ाने के लिए संकल्प दिलाया।
श्री मसाणिया भैरव धाम पर छठ मेले का समापन शाम को महाआरती के साथ हुआ। चम्पालाल महाराज ने विशेष पूजा अर्चना के साथ बाबा भैरवनाथ व मां कालिका को छप्पन भोग का भोग लगाया गया।
बोतल फोड़ो, नशा छोड़ो, घर को जोड़ो : चम्पालाल महाराज
चम्पालाल महाराज ने राजगढ धाम पर आए हजारों श्रद्धालुओं से कहा कि बोतल फोड़ो, नशा छोड़ो, घर को जोड़ो। धाम पर पिछले कई वर्षों से चल रहे नशामुक्ति महाअभियान में श्रद्धालू बीड़़ी, सिगरेट, गुटका, शराब, चोरी, अपराध आदि किसी प्रकार के नशे स्वेच्छा से बाबा के चरणो में छोड़कर जाते हैं। नशामुक्ति महाअभियान में छठ मेले पर भी हजारों श्रद्धालुओं को गुरूदेव ने नशामुक्ति का संकल्प दिलाया।
महाराज ने कहा कि नशा नाश का कारण है एवं नशा अपराध की जड़ है। नशे से परिवार बिगड़ता है। समाज और परिवार की खुशहाली की पहचान नशा मुक्त हो हर इंसान। भैरव धाम राजगढ़ पर चल रहे नशा मुक्ति अभियान में अब तक लाखों की संख्या में श्रद्धालू नशे का त्याग कर अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन यापन कर रहे हैं।
भैरव व मां कालिका को चढाए सैकड़ों झण्डे
छठ मेले के अवसर पर हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश, दिल्ली, बिहार, पंजाब, कनाड़ा, नेपाल, हिसार, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, सरवाड़, जयपुर, भरतपुर, झुंझुंनूं, सीकर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, सुजानगढ़, भीलवाड़ा, कोटा, गंगानगर, जैसलमेर,जोधपुर, पाली, नागौर, विजयनगर, बगरू, अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ आदि जगहो से लगभग 800 झण्डे बाबा भैरव व मां कालिका के श्री चरणों में चढाए गए।
छठ मेले की व्यवस्था को संभालने के लिए राजगढ के प्रेम सिंह गौेड़, व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन के साथ रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन, राजकुमार चावडा, विजय सिंह रावत, सुनील मेहता, विनय, श्याम शर्मा, कैलाश सेन,महेन्द्र सेन, कमल शर्मा, पदम जैन, कुलदीप, सलीम, पुनित, धर्मेन्द्र, कन्हैयालाल, देवानन्द, शंकर नाथ, प्रकाश रांका, महेन्द्र रावत, मनीष केकडी आदि भी मौजूद रहे।