अजमेर। सेवा भारती अजमेर की ओर से 12 मई को विजयलक्ष्मी समारोह स्थल पर आयोजित होने वाले सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का उद्घाटन आज विधिवत रूप से विश्व हिंदू परिषद कार्यालय प्रांगण में सेवा भारती अजमेर महानगर के संरक्षक मोहन यादव ने किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इस पुनीत कार्य से जोड़ा जाए और अधिक से अधिक शादी योग्य युवक युवतियां लाभान्वित हों ऐसा प्रयास सभी कार्यकर्ताओं का होना चाहिए। इसके लिए सभी को जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर संपर्क करना चाहिए और उन्हें सम्मेलन में विवाह करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे कम खर्चे में जरूरतमंद युवक युवतियां का विवाह हो सके।
जरूरतमंद अभिभावक अपने बालिग पुत्र पुत्री का विवाह सम्मेलन में करने के इच्छुक हों वे सेवा भारती अजमेर सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय जोकि विश्व हिंदू परिषद कर्यालय कृष्णगंज अजमेर पर खुला हुआ है वहां संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक विकास पाराशर, सेवा भारती अजमेर महानगर के मंत्री गोपाल कुशवाहा व कोषाध्यक्ष मदन खंडेलवाल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।