जयपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां देशभर में उत्साह के साथ चल रही है। इसी क्रम में रविवार को बालाजी नगर में अयोध्या से आई सामग्री प्रदान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नाडी का फाटक स्थित एक विवाह स्थल पर एक सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बालाजी नगर की मंदिर केंद्रित 71 मोहल्ला समितियां उपस्थिति रही, जिन्होंने यह सामग्री प्राप्त की। इस कार्यक्रम में प्रत्येक समिति कलश यात्रा, डीजे, झांकियां और ढोल नगाड़ों के साथ उपस्थित हुई। लगभग चार हजार नागरिक सहभागी हुए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर महानगर प्रचार प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि राम मंदिर राष्ट्र मंदिर है। रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्येक हिन्दू का सहभाग हो। इसके लिए यह अक्षत देकर सभी को स्थानीय मंदिर पर आमंत्रित करें। यह दिन हम सभी के लिए दीपोत्सव होगा। मंच पर श्रीराम दरबार की सजीव झांकी भी थी। संघ के महानगर सह कार्यवाह भानुप्रकाश ने कार्यक्रम के शुभारंभ पर दीपक प्रज्जवलित किया।
अयोध्या से आए अक्षत कलश, मानसरोवर में निकाली भव्य शोभायात्रा