अजमेर। ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में सदगुरू बाबा ईसरदास साहिब जी के शताब्दी वर्सी महोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाली विशाल श्रीराम कथा व धर्म संसद के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में महामण्डलेश्वर हंसराम ने कोर कमेटी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की तथा मार्गदर्शन के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरीशेवा उदासीन सनातन उदासीन आश्रम, भीलवाडा ने आयोजन के समारोह स्थल ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर में संत महात्माओं के साथ चर्चा कर कमेटी सदस्यों का मार्गदर्शन किया।
महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन ने बताया कि सदगुरू बाबा ईसरदास की शताब्दी वर्सी महोत्सव पर तीर्थनगरी अजमेर में होने वाला यह कार्यक्रम धार्मिक दृष्टि राम मन्दिर बनने के एक वर्ष पूर्ण होने पर रामकथा, रामायण व धर्म संसद से ऐतिहासिक होने वाला है। इस कार्यक्रम में देश भर से जुडे आश्रम के अनुनायियों, अजमेर के विभिन्न संगठन, पंचायतों के साथ सैकडों संत महात्मा महाकुम्भ से पूर्व एकत्रित होकर समाज को वर्तमान परिपेक्ष में आवश्यकतानुसार प्रस्ताव पारित करेंगे।
7 जनवरी से 13 जनवरी तक होने वाले धार्मिक कार्यक्रम व धर्म संसद में आने वाले संतों व अतिथियों का धर्मप्रेमी मातृशक्ति व युवाओं द्वारा स्वागत सत्कार व कलश यात्रा आयोजन पर आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महन्त हनुमानराम, श्रीराम विश्वधाम के महन्त अर्जुनदास ने भी विचार प्रकट किए।संत गौतम ने बताया कि श्रीराम कथा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक व रामलीला का आयोजन शाम 8 से रात 10 बजे तक रहेगा।
कोर कमेटी के कवंल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहन लालवाणी, शंकर सबनाणी, लालचन्द मोतियाणी, नरेन्द्र बसराणी, घनश्याम आडवाणी, वर्षा बादलाणी, रिया ज्ञानाणी, वीना बदलाणी, लक्षमण दौलताणी, प्रकाश मूलचंदाणी, शंकर सावलाणी सहित सेवादारी उपस्थित थे। कार्यकर्ता यात्रा मार्ग में स्वागत सत्कार के साथ आयोजन स्थल पर अलग अलग कमेटी बनाकर जिम्मेदारी दी गई है।