सिरोही। देश के जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम के भव्य दिव्य मंदिर की ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साक्षी बनने के लिए भक्तों में अपार उत्साह है और इसको लेकर सिरोही नगर के राधिका रेजिडेंसी, शंकरपुरी कॉलोनी, रूपाली नगर, आदर्श नगर लिंक रोड क्षेत्र के लोगों ने एकत्रित होकर स्थानीय हनुमानजी मंदिर को केंद्र बनाकर इसे शुभ घड़ी बताते हुए उमंग उल्लास के साथ हर्षोल्लासपूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।
शनिवार रात्रि को कॉलोनी बस्ती क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति एवं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति सिरोही के समन्वयक कैलाश जोशी व भगवतसिंह के सान्निध्य में हनुमानजी मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से प्रेषित पूजित अक्षत आमंत्रण व भगवान श्रीराम के चित्र घर-घर वितरण तथा महोत्सव के निमित्त घर-घर रोशनी, दीप प्रज्वलन, सजावट,आतिशबाजी व संकीर्तन रामधुन के साथ इसे दीपावली की तरह उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई।
स्थानीय निवासी रामचंद्र प्रजापत, शैतानसिंह, मदनलाल प्रजापत, मांगीलाल प्रजापत, लोकेश खंडेलवाल, अनील प्रजापत आदि ने क्षेत्र के लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से एकत्रित होकर भक्तो के लिए अनुपम, अदभुत अवसर को समग्र हिंदू समाज के लिए गौरव का विषय बताया। इस मौके पर अक्षत पूजन कार्यक्रम व घर घर वितरण, प्रभात फेरी, प्रतिदिन सत्संग संकीर्तन तथा महोत्सव के दिन एलईडी स्क्रीन से सीधा प्रसारण की व्यवस्था, आतिशबाजी, सजावट, भगवा पताकाए लगाना आदि की सर्वसम्मति से बस्ती की योजना बनाई गई।
बताया कि मंगलवार को नागेश्वर महादेव मंदिर हाउसिंग बोर्ड से राधिका रेजिडेंसी हनुमानजी मंदिर तक अयोध्या से आए पूजित अक्षत को धूमधाम से सामेला करके लाया जाएगा। बैठक के दौरान उपस्थितजनों ने प्रभु श्रीराम का गुणगान करते हुए संकीर्तन किया और राम आएंगे राम आएंगे, मेरे झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे…आदि भजन और रामधुन से प्रभु का गुणगान किया।
बैठक में छगनलाल सुथार, शैलेंद्रसिंह, श्रवन, शंकरलाल माली, एडवोकेट प्रवीण छिपा, ललित लखारा, पुष्पेंद्र प्रजापत, हर्षित माली, शंकरलाल राणा, विशाल खंडेलवाल, राजेंद्र राव, कमलेश प्रजापत, सुरेश प्रजापत, गोपाल प्रजापत, कालूराम प्रजापत, पुजारी भरत रावल, महेंद्रसिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
अयोध्या से आए अक्षत कलश, मानसरोवर में निकाली भव्य शोभायात्रा