जयपुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में दिवाली की तरह खुशी एवं जश्न मनाया गया।
जयपुर में शाम होते ही लोगों ने घरों में दीपक जलाये और आतिशबाजी शुरु कर दी गई जिससे आसमान रोशनी से जगमगा उठा। शाम छह बजे से देर रात तक लोगों ने पटाखे छोड़े और आतिशबाजी करते रहे वहीं मंदिरों में पूजा अर्चना और आरती का दौर भी चलता रहा।
इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने चांदपोल स्थित श्रीरामचंद्र के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर आरती की जबकि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने चूरु जिले के सालासर में स्थित सालासर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की और 51 फुट के ध्वज स्तंभ की पूजा कर महाआरती में भाग लिया। उन्होंने बालाजी मंदिर के संस्थापक बाबा मोहनदासजी के धूणे पर दीप जलाकर 11 हजार दीप महोत्सव का शुभारंभ भी किया।
दोपहर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय पूरे राजस्थान में मंदिरों में पूजा पाठ एवं भजन कीर्तन होता रहा और जगह जगह प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण कार्यक्रम से लोग जुड़कर रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दर्शन किए और माहौल राममय बन गया। इसके बाद शाम को घरों एवं मंदिरों एवं प्रतिष्ठानों आदि में दीये जलाकर रोशनी की गई और आतिशबाजी का दौर शुरु हो गया जिससे दिवाली जैसा माहौल नजर आया।
इस अवसर पर जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल पर रामोत्सव मनाया गया जहां 35 फुट ऊंचा भगवान राम का प्रतिकात्मक मंदिर तैयार किया गया जो आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा और दिन भर लोग इसे देखने के लिए आते रहे और शाम को कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई।