अजमेर। श्री श्याम मित्र मण्डल की ओर से 6 अप्रैल को शाम 7 बजे से टेम्पो स्टेंड चौराहे प्रगति नगर कोटडा में द्वितीय श्री श्याम भजन संध्या व फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
महेश सांखला ने बताया कि इस साल भजन संध्या में मुम्बई के सारेगामा फेम मनीष भट्ट, नीमच की कनिका ग्रोवर, गुलाबपुरा की अक्षी नागर भजन प्रस्तुति देंगे। अनुपम गोयल ने बताया कि भजन संध्या का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का दरबार रहेगा। इसे देश विदेश के फूलों से सजाया जाएगा। इजिप्ट से विशेष रुप से मंगाया गया इत्र श्याम बाबा को लगाया जाएगा।
अभिषेक बंसल ने बताया कि इस अवसर पर रोशन एण्ड पार्टी फाग महोत्सव के आनंद को यादगार बनाएगी। राधा कृष्ण की विशेष झांकी सजाई जाए तथा फूलों व इत्र से होली खेली जाएगी।
प्रभात चौरसिया ने बताया कि भजन संध्या में लगभग तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। भजन संध्या के दौरान चाय की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर श्याम मित्र मण्डल के 25 सदस्यों के कार्यकारिणी कार्यक्रम कि व्यवस्था संभालेंगी।
प्रेस कांफ्रेंस में महेश सांखला, प्रभात चौरसिया, अनुपम गोयल, राजेश वर्मा, अभिषेक बंसल, महेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, मनीष पाराशर, आशीष टेलर, सि पी सिसोदिया, गजेन्द्र पांड्या आदि सदस्य उपस्थित रहे।