अलवर/भिवाड़ी। देश की अग्रणीय एसेंट फाइनेंस कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की ओर से आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में 1420 छात्र छात्राओं को दी छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
कंपनी के शाखा प्रबंधक कपिल शर्मा ने बताया कि अपने CSR प्रोग्राम के अंतर्गत अलवर रीजन में कंपनी की 18 शाखाओं में छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित किया गया। ट्रक चालकों व वाहन मालिकों के कक्षा 8वीं से 12वीं तक के चयनित 1420 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में चेक व प्रशस्ति पत्र देकर लाभान्वित किया गया।
श्री राम कंपनी की भिवाड़ी स्थित शाखा में मुख्य अतिथि बीएमआई सचिव जीएल स्वामी ने छात्र व छात्राओं को चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कंपनी के उपयोगी कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से बच्चों का उत्साह वर्धन होता है। कंपनी ने व्यवसाय के साथ-साथ ऐसे समाजसेवी कार्य करके एक अच्छी मिसाल पेश की है। ऐसे कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ना चाहिए ताकि बच्चों का उत्साह वर्धन हो सके।
शाखा प्रबंधक कपिल शर्मा ने बताया कंपनी की स्थापना का उद्देश्य वाहन चालकों को वाहन का मालिक बनाने का है। साथ ही देश भर में लाखों लोगों को अपने सपने पूरे करने के लिए ऋण सुविधा प्रदान करना है।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शशांक भारद्वाज ने किया। महेंद्र, चेतन सिंह, रूप सिंह, स्वरूप खान, यशपाल चौधरी, शिवम सिंह, यशवेंद्र सिंह, लोकेश सिंह, धर्मवीर गुर्जर, साहिल खान, क्रेडिट मैनेजर सीता आदि कर्मचारी मौजूद रहे।