मुंबई। टीवी की जानीमानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
श्वेता तिवारी ने इस साल अपना जन्मदिन दुबई में मनाया। इस दौरान उनके साथ उनके खास दोस्त भी नजर आये। श्वेता ने अपने जन्मदिन की तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में जन्मदिन का जश्न मनाती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है। उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी है।
श्वेता तिवारी इन तस्वीरों को इंस्टग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरा जन्मदिन मनाने के लिए दुबई आने के लिए आप लोगों को धन्यवाद..मैं तुम लोगों से बहुत प्यार करती हूं। श्वेता तिवारी की ये तस्वीरें देखकर फैंस उनको बर्थडे विश करने के साथ हीं उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।