गंगटोक। सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने विधानसभा चुनावों में 32 में से 31 सीटें जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है वहीं विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के खाते में केवल एक सीट गई है।
इसके साथ ही रविवार को हुई मतगणना में सत्तारूढ़ एसकेएम का एक बार फिर सरकार बनाना तय हो चुका है। राज्य की सभी 32 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इनमें 31 पर एसकेएम को भारी जीत हासिल हुई है जबकि एसडीएफ के खाते में एकमात्र श्यारी सीट गई है।
चुनाव आयोग (ईसी) के अनुसार मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले एसकेएम ने 32 में से 31 सीटें जीत ली हैं। वहीं एसडीएफ ने केवल एक सीट जीती है। मुख्यमंत्री एवं एसकेएम सुप्रीमो तमांग ने रेनॉक से अपने एसडीएफ प्रतिद्वंद्वी सोम नाथ पौड्याल को हराकर चुनाव जीत लिया है। तमांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोम नाथ पौड्याल को 7,044 मतों से हराया।
तमांग को कुल 10,094 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के नेता पौड्याल को 3,050 मत मिले। तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी भी एसकेएम के टिकट पर नामची-सिंघीथांग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत गई हैं।
दूसरी ओर एसडीएफ के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग पोकलोक-कामरांग और नामचेयबुंग दोनों सीटों से चुनाव हार गए। चामलिंग स्वतंत्र भारत में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड रखते हैं।
एक अन्य एसडीएफ स्टार उम्मीदवार भाईचुंग भूटिया भी बारफुंग (बीएल-आरक्षित) सीट से एसकेएम उम्मीदवार रिक्शल दोरजी भूटिया से चुनाव हार गए हैं। पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान भूटिया ने पिछले नवंबर में अपनी हमरो सिक्किम पार्टी का चामलिंग की एसडीएफ में विलय कर दिया था।
एकमात्र सीट जो एसडीएफ के खाते में गई वह श्यारी है, जहां उसके उम्मीदवार तेनजिंग नोरबू लम्था ने जीत हासिल की। लम्था हाल ही में एसकेएम से एसडीएफ में शामिल हुए हैं। कुल मिलाकर 147 उम्मीदवार मैदान में थे। एसकेएम और एसडीएफ सभी सीटों पर लड़ रहे थे।
एसकेएम के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद अकेले चुनाव लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी को 31 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद एक भी सीट नहीं जीत सकी। अब तक हुई मतगणना में एसकेएम को 58 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं। एसडीएफ को करीब 28.50 फीसदी और भाजपा को पांच फीसदी से कुछ ज्यादा वोट मिले हैं। एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को 0.22 प्रतिशत वोट मिले हैं, जो नोटा से भी कम है।
30 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली नई पार्टी सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम को हर जगह हार का सामना करना पड़ रहा था। वर्ष 2019 में एसकेएम एसडीएफ द्वारा हासिल की गई 15 सीटों के मुकाबले 17 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी। सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को हुए थे।
अरूणाचल में भाजपा का कब्जा बरकरार, बहुमत का जादुई आंकड़ा पार