बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में अजमेर में 16 अगस्त को मौन जुलूस

दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे बाजार
अजमेर। बांग्लादेश में हुई राजनीतिक अस्थिरता और सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे हिंदुओं और अल्पसंख्यक समुदायों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, और हिंदू बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार व दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। इसके विरोध में 16 अगस्त को सकल हिन्दू समाज की ओर से 16 अगस्त को मौन जुलूस निकाला जाएगा तथा बाजार ाधे दिन बंद रहेंगे।

बुधवार को स्वामी कॉम्लेक्स में हुई शहर के सर्व समाज, व्यापारिक तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सुनील दत्त जैन ने कहा कि भारत सरकार से लेकर संयुक्त राष्ट्र तक की संस्थाओं को इस अमानवीय अत्याचारों को रोककर वहां रह रहे हिन्दुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की दुर्दशा को देख कर सम्पूर्ण हिन्दू समाज आहत है। इस आक्रोश को व्यक्त करने के लिए 16 अगस्त को सकल हिन्दू समाज द्वारा मौन जुलूस निकाला जाएगा। इसके लिए शहर के सभी समाज और संस्थाओं का समर्थन प्राप्त हुआ है।

यह जुलूस शुक्रवार सुबह 10 बजे गांधी भवन से प्रारंभ होकर कलेक्टरी तक जाएगा तथा वहां राष्ट्रपति, राज्यपाल तथा संयुक्त राष्ट्र के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपेंगे। ज्ञापन में यह मांग भी की जाएगी कि जिन हिंदुओं की संपत्तियों को बांग्लादेश में नष्ट किया गया है, उनकी भरपाई की जाए साथ ही बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र संघ का एक स्थायी कमीशन नियुक्त किया जाए, जो वहां हिंदुओं की सुरक्षा के बारे में लगातार जानकारी लेता रहे। भारत सरकार को भी बांग्लादेश को इस बात के लिए ताकीद करनी चाहिए कि वहां हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक सुरक्षित और सम्मान सहित रह सके।

पत्रकार वार्ता के दौरान शहर के विविध सामाजिक तथा व्यापारिक संस्थाओं के 150 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से पूरे शहर के सभी बाजार दोपहर 1 बजे तक बंद रखने का निर्णय किया है।

सकल हिंदू समाज के प्रमुखों की बैठक में महंत शिवरतनदास जी अराडका, श्री श्यामशरण नृसिंह गोपाल मंदिर, सुनील सोनी मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, प्रहलाद पारीक पारीक समाज, कंवल प्रकाश किशनानी, सुदामा शर्मा, राजेन्द्र लालवानी, प्रॉपटी एसोसिएशन राजकुमार गर्ग, हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष किशन गोपाल गुप्ता, कालीचरण खंडेलावाल, महेंद्र बंसल, व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारी, मितल ऑटो यूनियन, तुलसी सोनी, अरुण शर्मा, कमलेश हेमनानी, महेश अग्रवाल, लाल सिंह रावत, अशोक छ्बलनी, गुल छतानी, अमित जैन, गोपाल बंजारा आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन निरंजन शर्मा ने किया। भूपेंद्र उबाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

बांग्लादेश में हिन्दूओं पर अत्याचार पर गुलाबी नगर में आक्रोश