सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 1355वीं जयंती पर रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित

अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की 1355वीं जयंती के अवसर 19 अगस्त से 25 अगस्त तक सात दिवसीय कार्यक्रमों में मंगलवार को चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता विद्यालयों में आयोजित की गई।

महाराजा दाहरसेन के युद्ध भूमि में युद्ध संचालन कौशल और शौर्य का प्रर्दशन से भय व्यापत हो गया और कीर्ति कोमदी का विस्तार हुआ प्रदर्शित स्केच चित्र में 46 विद्यालयों ने दो वर्गों में कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) ने प्रतियोगिता में भाग लिया, विद्यार्थियों ने रंग भरकर महाराजा की कीर्ती व यश की गाथा जानी।

बुधवार से बॉल बेडमिन्टन प्रतियोगिता

संयोजक विनीत लोहिया ने बताया की भारतीय खेलों को बढावा देने के लिए 21 से 23 अगस्त तक महाराजा दाहरसेन की पुत्रियां सूर्यकुमारी व परमल की स्मृति में बाल बैंडमिन्टन का आयोजन स्मारक पर किया जाए। सीनियर ग्रुप में पुरुष व महिला दोनों ही वर्गों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता की देखरेख के लिए किशोर कुमार मारोठिया, मनिषा, गौरव सिगोदिया को जिम्मेदारी दी गई है। जिला बॉल बेडमिन्टन संघ का भी सहयोग मिलेगा।