अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की 1355वीं जयंती के अवसर पर 19 से 25 अगस्त तक सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
19 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर सिन्ध के मानचित्र व वृक्षों पर रक्षासूत्र बांधे जाएंगे व एक पेड़ हिंगलाज मां के नाम पौधा लगाकर पौधारोपण किया जाएगा, जिसके संयोजक पुरूषोतम तेजवाणी व जय प्रकाश मंघनानी हैं।
20 अगस्त मंगलवार तक रंग भरो प्रतियोगिता स्थानीय विद्यालयों में अपने स्तर पर दों वर्ग में कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) तथा कक्षा 9 से 12 (वरिष्ठ वर्ग) आयोजित की जाएगी। ड्रांइग शीट समिति द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसके संयोजक शिव प्रसाद गौतम, रमेश एच.लालवाणी, महेश टेकचंदाणी, श्याम सुन्दर व प्रकाश जेठरा होंगे।
21 से 23 अगस्त तक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बाल बैंडमिन्टन का आयोजन स्मारक पर किया जाएगा, जिसके संयोजक विनीत लोहिया, किशोर कुमार मारोठिया होंगे।
22 अगस्त 2024 को वीर सपूत रूपला कोल्ही का बलिदान दिवस के अवसर पर स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सुबह 9 बजे से किया जाएगा, जिसके संयोजक लेखराज राजोरिया व शैलेन्द्र सिंह परमार होगें।
23 अगस्त 2024 को ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसके संयोजक महेन्द्र कुमार तीर्थाणी होंगे।
24 अगस्त 2024 को सुबह 9 बजे से स्मारक पर देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम व विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हाूगा, जिसके संयोजक संपत सांखला, मोहन कोटवाणी, घनश्याम ठारवाणी भगत व दिलीप पारीक होंगे।
25 अगस्त को जयंती के अवसर पर सुबह 9 बजे से स्मारक पर हिंगलाज माता पूजा, पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है, जिसके संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, भैरूलाल गुर्जर, दुर्गा प्रसाद शर्मा व मोहन तुलस्यिाणी होंगे।