भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में आठ महीने की विफलता का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा

सिरोही जिले के ऊंदरा में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में मौजूद पदाधिकारी।
सिरोही जिले के ऊंदरा में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में मौजूद पदाधिकारी।

सबगुरु न्यूज – सिरोही। भाजपा की केंद्र सरकार की विफलता का श्रेय जिस तरह नेहरू पर फोड़कर केंद्रिय नेतृत्व जवाबदेही से इतिश्री करता है। वैसे ही सिरोही की कार्यसमिति की बैठक में भजनलाल सरकार के 8 महीने की विफलताओं का ठीकरा कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर फोड़ते हुए इतिश्री कर ली गई। वो भी इस हिदायत के साथ कि अधिकारियों के द्वारा कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं करने की पीड़ा बैठक के बाहर नहीं बताई जाए।

ऊंद्रा की सोनी धर्मशाला उन्द्रा में अयोजित बैठक में
पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र में चुनावी वादे किए थे उनको भजनलाल सरकार पूरा करने की ओर अग्रसर है। भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है जिसकी सभी जगह सराहना हो रही है। भाजपा ने जो वादे किए थे उसमें किसान सम्मान निधि के अंदर राजस्थान में 6 हजार से बढ़कर 8हजार कर दिए और आने वाले समय में 12 हजार होंगे। इसी तरह पेंशन 1000 की जगह 1150 रुपए खाते में आ रहे हैं और आने वाले समय मे 1500 करेंगे।

भाजपा सिरोही जिला कार्यसमिति की बैठक में मंचासीन भाजपा नेता।
भाजपा सिरोही जिला कार्यसमिति की बैठक में मंचासीन भाजपा नेता।

मंत्री देवासी ने कहा कि आज पूरे राजस्थान में बिजली की समस्या आ रही है उसकी जिम्मेदार तत्कालीन कांग्रेस सरकार है गहलोत सरकार पूरा खजाना खाली करके गए। आज बिजली विभाग का 90 हजार करोड़ का कर्ज है। इस समस्या के समाधान के लिए भजनलाल सरकार तेजी से कार्य कर रही है और बहुत जल्द बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा और आने वाले समय में राजस्थान बिजली उत्पादक राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए भजनलाल सरकार ने चार लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है जिससे बेरोजगारी कम होगी।

सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के अध्यक्ष से मैं आज सांसद बना हूं और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है। इसके लिए कार्यकर्ताओ का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करें से आपका भी सम्मान होगा और पार्टी का मान बढ़ेगा।
सांसद चौधरी ने कहा कि एक नदी में बजरी के लिए चार पांच टेंडर होने चाहिए जिससे बजरी माफियाओ पर अंकुश लगेगा और जनता को भी कम दर पर बजरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने जो मुझे आशीर्वाद देखकर संसद भेजा है उनकी समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव जीत कर डबल इंजन की सरकार बनाई है तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर उनके नेतृत्व में इस विकसित भारत की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष पद पर 1 साल का कार्यकाल पूरा किया उसमें सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला। जिससे सिरोही जिले में दो विधानसभा सीट व लोकसभा सीट जीते और आने वाले समय में नगर पालिका व पंचायत जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में संकल्प पत्र में जो घोषणा की थी उसके 45 प्रतिशत कार्य पूरे हो गए हैं और आने वाले समय में जो बचे हुए कार्य है वह भी पूरे किए जाएंगे।
जिला प्रभारी प्रमोद सांभर ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेकर विधानसभा चुनाव में परिवर्तन किया। लोकसभा चुनाव में जालौर सिरोही से सामान्य कार्यकर्ता व काश्तकार लुम्बाराम चौधरी को टिकट दिया । कार्यकर्ताओं की मेहनत से 2 लाख से अधिक मतों से जीते। इसलिए कार्यकर्ताओ की बात को तवज्जो देनी होगी। उन्होंने कहा कि सत्ता व संगठन में समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं की समस्या को सुना और समाधान के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा और उनके कार्य भी होंगे।
पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी व किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ ने भी अपने विचार रखें।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, भाजपा के पदाधिकारीओ व कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया। भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में जिला महामंत्री दीपाराम पुरोहित, योगेंद्र गोयल, नरपत सिंह राणावत, भाजपा के जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक मौजूद रहे।