सिरोही। गर्मी की शुरुआत में ही 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के बीच वाडाखेड़ा जोड़ में व्हाट्सएप ग्रुप पहल ने वन्य जीवों की परेशानी को देखकर बचाव में किए प्रयास शुरू कर दिए।
गर्मी में वन्य जीवों व मूक पशु पक्षियों के लिए एक बार फिर सेवा प्रकल्पों के तहत लगातार सक्रिय व्हाट्सएप समूह पहल ग्रुप के सदस्यों ने वाडाखेड़ा जोड़ में जानवरों के लिए गर्मी में राहत व बचाव की कवायद करते हुए मंगलवार को नागेरा नाडी में 18 पानी के टैंकर एक साथ डालें वहीं वन्य जीव व पक्षियों के लिए भोजन सामग्री, दाना चुग्गा डालकर दिनभर बचाने का प्रयास किया।
सिरोही नगर के करीब 80 सदस्यों का व्हाट्सएप पहल ग्रुप सहायक उप निरीक्षक पुलिस सचिंद्र रतनू की देखरेख में लगातार संचालित हो रहा है। उन्होंने बताया कि गर्मियों के दिनों में पानी के अभाव में बहुत से पशु पक्षी व वन्य जीव अपनी जान गंवा देते हैं उनके बचाव के लिए पहल समूह द्वारा गर्मियों में चार माह लगातार प्रतिदिन एक टैंकर नाडी में डाला जा रहा है। बताया की पानी की प्यास के मारे जानवरों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़े इनके लिए ग्रुप के सदस्य हमेशा चिंता करते हुए प्रतिवर्ष बचाव कार्य के तहत सेवा देने जुट जाते हैं।
वाड़ाखेड़ा जोड़ बहुत बड़ा एरिया वन्य जीवों से भरा है उसी की नागेरा नाडी में अब नाम मात्र का पानी बचा है। इसको देखते हुए अविलंब पहल ग्रुप ने प्रचंड गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से वन्यजीवों के लिए टैंकर से पानी पहुंचाया। पीने के पानी से जानवरों को राहत मिलने के साथ ही नाडी के आसपास की भूमि गीली रहने से पशु पक्षी व जानवरों को गर्मी से राहत मिलती है।
उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप समूह पहल के सदस्य समय-समय पर मूक पशु पक्षियों, वन्य जीवों और जरूरतमंदों को सामाजिक सरोकार सहायता अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा सेवा सद्कार्यों में खर्च करते है। इस मौके पर ग्रुप सदस्य हेमन्त पुरोहित, लोकेश खण्डेलवाल, हरदयालसिंह देवड़ा, राजेंद्रसिंह जाखोड़ा, सज्जनसिंह राजपुरोहित, हनुमान प्रजापत, भरत माली, अमजदखान, तग़सिंह राजपुरोहित, दिलीपसिंह, एमपीसिंह, हुसैनभाई, भंवरलाल माली, जतिन पटेल, राहुल त्रिपाठी, योगेश दवे, का. गणपत विश्नोई, मंसाराम सेन, प्रदीप वैष्णव, परबतसिंह राजपुरोहित सहित कई सदस्य मौजूद थे।