जोधपुर/सिरसा। हरियाणा की सिरसा पुलिस ने सोमवार को दो साइबर ठगों को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान राजस्थान के जोधपुर की राजीव गांधी कॉलोनी निवासी मोंटू उर्फ यशपाल और मधुबन डीटीपी नगर निवासी आकाश चौधरी के रूप में हुई है। इसमें एक आरोपी ने एक युवक से टेलीग्राम के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर चार लाख 63 हजार रुपए की धोखाधड़ी की।
साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव ने बताया कि गांव ममेरा कलां निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि अनजान मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि आप हमारे टेलीग्राम एप से जुडक़र घर बैठे-बैठे लाखों रुपए कमा सकते हो।
इसके लिए कंपनी के बताए हुए टास्क को पूरा करना होगा, जैसे ही टास्क पूरा होगा, खाते में पैसे आ जाएंगे। कुछ समय बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक टेलीग्राम लिंक आया, जैसे ही लिंक को क्लिक किया तो उसमें टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन चल रहा था।
कृष्ण कुमार ने कहा कि मैंने लालच में आकर चार लाख 63 हजार रुपए का इन्वेस्ट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो टेलीग्राम एप पूरी बंद हो गई। इस प्रकार वह साइबर ठगी का शिकार हो गया।
इसके बाद उसकी शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में इसी साल 12 फरवरी को साइबर ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। यादव ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर ठगी की राशि बरामद की जाएगी।