कोटा। राजस्थान में कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र के केशवपुरा में रहने वाली एक किशोरी की हत्या के मामले में उसकी नाबालिग भाभी को निरूद्द किया है, जबकि भाभी के प्रेमी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर नगर थाना क्षेत्र निवासी बंकट प्रजापति की पुत्री पूनम (17) मंगलवार की शाम को उसी के घर में किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी। घटना के समय हालांकि मृतका की भाभी भी घर में मौजूद थी और पास ही के कमरे में सो रही थी, लेकिन उसे भी इस वारदात के बारे में पता तक नहीं चला। पुलिस को शक होने पर पूनम की नाबालिग भाभी को कल ही हिरासत में ले लिया था।
पुलिस अधीक्षक (शहर) डाॅ अमृता दुहन ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मनोवैज्ञानिक तरीके पूछताछ करने पर पूनम की हत्या के लिए अपनी ओर अपने प्रेमी राजू प्रजापति (26) की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली। असल में झालावाड़ जिले के मुंड़ावरा की मूल निवासी इस नाबालिग विवाहिता की शादी से पहले अपने गांव के युवक राजू प्रजापति से प्रेम सम्बन्ध थे जो विवाह के बाद भी जारी रहे और राजू उसके यहां चुपचाप आता रहता था।
इसी बीच, विवाहिता की ननद पूनम की शादी उसी के गांव के युवक राहुल से तय हो गई जो उसके एवं राजू के प्रेम सम्बन्धों के बारे में जानता था, तो उसने इस शादी का विरोध किया लेकिन जब ससुराल वाले राहुल और पूनम की शादी पर अड़े रहे तो अपना राज खुल जाने के ड़र से योजना बनाकर कल उसने जब घर में कोई नहीं था, तो राजू को बुलाया तथा दोनों ने मिलकर पूनम की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद झालावाड़ जिले के मुंड़ावरा गांव भाग गए राजू को कोटा से गई पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि इस पूरे मामले में मंगलवार देर रात मृतका के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया था। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया परिजनों को शव सौंप दिया है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को भी आरोपी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। उस समय लड़की अपने कमरे में सो रही थी। मौका पाकर दोनों ने चाकू से गला रेतकर नाबालिग की हत्या कर दी। घटना करीब तीन बजे की है। इसके बाद आरोपी भाभी ने अपने प्रेमी को घर से रवाना कर दिया। इसके बाद वह दूसरे कमरे में जाकर सो गई। शाम को जब 4 बजे उसका देवर और सास घर पर आए, तब घर के हालात देखकर चौंक गए।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर शाम को पहुंची। कोटा सिटी एसपी डॉ. दुहन और एडिशनल एसपी दिलीप सैनी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर ही मृतका की भाभी से पूछताछ की, जिसमें वह संतोषजनक जवाब नहीं दे रही थी। इस पर पुलिस को भाभी पर ही शक गहराया और उन्होंने देर रात 11 बजे भाभी को डिटेन कर लिया। थाने पर ले जाकर उससे पूछताछ की गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।