बेंगलूरु। कर्नाटक में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जनता दल सेक्युलर (जद एस) विधायक एचडी रेवन्ना को यौन शोषण के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
रेवन्ना को कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु स्थित उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के आवास से गिरफ्तार किया। इससे पहले अदालत ने अपहरण मामले में कर्नाटक के विधायक एचडी रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी।
गौतलब है कि एसआईटी ने शनिवार को एक अपहृत महिला का पता लगाया था, जो कथित तौर पर देवगौड़ा के पोते एवं मौजूदा जदएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स वीडियो स्कैंडल की पीड़ितों में से एक है। सूत्रों ने बताया कि महिला को मैसूरु जिले के कालेनहल्ली गांव स्थित रेवन्ना के निजी सहायक (पीए) राजशेखर के फार्महाउस से छुड़ाया गया। महिला 29 अप्रैल को लापता हो गई थी।
सूत्रों के अनुसार खुफिया सूचना के बाद एसआईटी अधिकारी फॉर्महाउस पर पहुंचे तो महिला वहां बंद थी। सूत्रों ने बताया कि राजशेखर मौजूदा समय में फरार है। महिला को बेंगलूरु लाया जाएगा और इस मामले में उसका बयान दर्ज किया जाएगा।
इससे पहले कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को रेवन्ना के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की। यह प्राथमिकी उस महिला के अपहरण के संबंध में दर्ज की गई थी, जिसके बारे में माना जाता है कि वह प्रज्वल से जुड़े सेक्स वीडियो मामले की पीड़िताओं में से एक है।
अपहृत महिला के पुत्र ने रेवन्ना को नामित करते हुए अपनी मां की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। रेवन्ना इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। वहीं, उनके रिश्तेदार सतीश बाबू को एफआईआर में दूसरे आरोपी के रूप में नामित किया गया था, जिन्हें पुलिस ने शुक्रवार को मैसूरु जिले से गिरफ्तार किया था।