अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास थानान्तर्गत ग्राम बांगड़ रेलवे स्टेशन के नजदीक तीन दिन पहले मालगाड़ी को बेपटरी करने के प्रयास के मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
रेलवे पुलिस बल एवं डीएफसी के अधिकारियों ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मंगलवार सुबह मौके का जायजा लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा के अनुसार मामले की तह तक पहुंचने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।
जानकारी के अनुसार 8 सितंबर की रात मांगलियावास थाना क्षेत्र से निकलने वाली माल वाहक रेलगाड़ी के मार्ग फुलेरा-अहमदाबाद पर ग्राम बांगड़ के नजदीक सीमेंट के 70 किलो वजनी त्रिकोण आकार के ब्लॉक रेल पटरी पर रख मालगाड़ी को बेपटरी करने की साजिश सामने आई।
मालगाड़ी ब्लॉक से टकराई भी गनीमत रही कि कोई हानि नहीं हुई। लोको पायलट की सूचना पर डीएफसी एवं आरपीएफ ने मौके पर पहुंच कर गश्त की। बाद में 09 सितंबर को मांगलियावास थाने में रेलवे की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया।
रेलवे की मालगाड़ी को बेपटरी करने की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एसआईटी घटना स्थल पर पहुंची है। टीम मोबाइल ट्रैकर डिवाइस लगाकर संदिग्धों की लोकेशन का पता लगाने में जुटी है। उल्लेखनीय है कि कानपुर में रेलपटरी पर सिलेंडर मिलने की घटना के बाद अजमेर की यह घटना रेलवे अधिकारियों के लिए बड़ी चिन्ता का कारण है।