पाली। राजस्थान में पाली जिले की बगडीनगर थाना पुलिस ने 11 केवी बिजली लाईन के करीब 55 विद्युत पोल के तार चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविन्द नाथ उर्फ पिन्टुनाथ (37) निवासी चण्डावलनगर थाना सोजत सिटी हॉल बगडीनगर, बलवंत सिंह उर्फ बलवीर सिंह (22) निवासी रामगढ थाना मसूदा जिला ब्यावर एवं प्रहलाद सिंह उर्फ छोटु उर्फ बलु (20), खुम सिंह (19), लोकेश सिह (19) एवं नरपत सिंह (19) निवासी हाथीभाटा थाना करेडा जिला भीलवाडा के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि गत 12 सितंबर को जेईएन भरत सिंह चारण ने रिपोर्ट दी थी कि 11-12 सितंबर की मध्य रात बगडीनगर से साण्डिया जाने वाले रास्ते पर लगे करीब 55 विद्युत पोल के बीच के 11 केवी बिजली तार अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित स्पेशल टीम द्वारा वारदात के बाद लगातार तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र से प्राप्त आसूचना का गहनता से विश्लेषण कर संदिग्ध मुलजिमों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद वारदात का खुलासा किया। मामले में चोर गिरोह के इन छह बदमाशों को गिरफ्तार कर इनसे तार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।