भुवनेश्वर। ओडिशा में जाजपुर-क्योंझर रोड के पास बुधवार को बिना इंजन की रिजर्व रेक से कुचलकर छह ठेका मजदूरों की मौत हो गई
पूर्व तटीय रेलवे के सूत्रों ने बताया कि रेलवे के काम के लिए एक ठेकेदार द्वारा काम पर रखे गए कुछ ठेका मजदूरों ने जाजपुर-क्योंझर रोड के पास हवा और बारिश से सुरक्षा पाने के लिए स्थिर रेक के नीचे शरण ली थी। इसी दौरान बिना इंजन वाली एक मानसून रिजर्व रेक तेज आंधी के कारण लुढ़क गई, जिससे छह श्रमिकों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
मुलताई के पास ट्रैक से उतरा मालगाड़ी का एक डिब्बा
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के नागपुर-इटारसी मध्य रेलवे के मुलताई और चिचंडा स्टेशन के बीच आज मालगाड़ी का एक डिब्बा अप ट्रैक से नीचे उतर गया। तीसरी लाइन से अप ट्रेनों को निकालने से यातायात बाधित नही हो सका।
रेलवे सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे के दरम्यान मुलताई और चिचंडा के बीच अप ट्रैक के खंबा नंबर 914/23 के पास यूआर ट्रेन जो ट्रैक पर पटरिया उतारने का काम कर रही थी के पीछे से तीसरे वैगन के दाहिने साइड की फस्ट लोडिंग वैगन बेपटरी हो गई।
जानकारी मिलने पर नागपुर और आमला से रेलवे के तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। सुधार कार्य के बाद दोपहर करीब एक बजे वैगन को पटरी पर लाया गया। अप ट्रैक पर कार्य चलने से इस ट्रैक से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को तीसरी लाइन से निकालने से नागपुर इटारसी मार्ग पर यातायात बाधित नहीं हो सका।