झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं के जिला विशेष दल (डीएसटी) और थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एटीएम लूट की योजना बनाते 20 हजार रुपये के एक इनामी सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने रविवार को बताया कि कांस्टेबल अमित कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि मण्ड्रेला तिराहे के पास हाउसिंग बोर्ड के मकानों के पास अंधेरे में एक फोर्चूनर वाहन खड़ा है जिसमें बैठे बदमाश एटीएम लूटने की योजना बना रहे हैं। इस पर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे पुलिस बल के साथ मण्ड्रेला तिराहा पहुंचे, जहां से डीएसटी के साथ मिलकर उन्होंने उक्त वाहन को घेर लिया और उसमें बैठे और बाहर खड़े बदमाशों को दबोंच लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान डेनिस उर्फ नरेश बावरिया, विजय मीणा, हाफिज खान, धर्मपाल मीणा, रणवीर कोली और मोहनलाल के रूप में हुई। पूछताछ में बदमाशों ने सगीरा सर्किल तिराहे के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम तोड़कर लूटने की योजना बनाई थी।
गाड़ी की डिक्की से एटीएम तोड़ने के औजार और विभिन्न प्रकार के गैस कटर, रस्सा, लोहे का हथोड़ा, कुल्हाड़ा, गाड़ी की पीछे वाली सीट के पास एक छोटा भरा हुआ गैस सिलेण्डर सहित कई उपकरण बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि झुंझुनूं एवं आसपास के क्षेत्र में एटीएम लूट एवं अन्य लूट की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में वे पूरी तैयारी से आए थे। गिरफ्तार सभी आरोपी कुख्यात किस्म के शातिर अपराधी हैं, जो अंतरराज्यीय स्तर पर भी वारदातों को अंजाम देते हैं।