जालंधर। पंजाब में जालंधर के अवतार नगर में एक घर में 8 अक्टूबर को रविवार देर रात फ्रिज का कंप्रेसर फटने से लगी आग में झुलसने से एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त आदित्य ने बताया कि जालंधर में अवतार नगर स्थित गली नंबर 13 में रविवार रात करीब दस बजे एक घर में धमाके के बाद आग लग गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस घटना में पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य की उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों की पहचान यशपाल घई (70), रुचि घई (40), मंशा (14), दीया (12), अक्षय (10) और इंद्रपाल के रूप में हुई है।
आदित्य ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया है। बताया गया कि इस घटना के वक्त घर की एक बुजुर्ग सदस्य दूसरे कमरे में बैठी थीं। इस बुजुर्ग महिला ने अचानक धमाके की आवाज सुनी और देखा कि घर में आग लग गई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और परिवार के सदस्यों को घर के अंदर से बाहर निकला।
एडीसीपी आदित्य ने बताया कि मामले की फोरेंसिक टीम के साथ जांच हो रही है। हादसे का शिकार हुए यशपाल घई के भाई राज घई ने बताया कि उनके भाई ने सात महीने पहले ही नया डबल डोर रेफ्रिजरेटर खरीदा था। उसके कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई। घर के अंदर बैठे उनके भाई जिनकी उम्र करीब 65 साल थी, उनके बेटे, बहू और दो बेटियों को घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। जबकि उनकी बुजुर्ग भाभी घर के बाहर बैठी थीं, वह सुरक्षित हैं।
पड़ोसियों के मुताबिक घर के अंदर से कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं और जल्द ही पूरा घर आग की लपटों में घिर गया, जिसके बाद दमकल गाड़ियों और पुलिस अधिकारियों की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।